फुटवाल प्रतियोगिता जीत अंकित विष्ट ने बढ़ाया कैंद्रीय विद्यालय का नाम
तेजस भारत
लखनऊ।कैंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर लखनऊ के कक्षा नौ के छात्र अंकित बिष्ट ने कानपुर में फुटबाल प्रतियोगिता में अपने कालेज की टीम से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीत दिलाई।इसी खेल में भाग लेते हुए एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था लेकिन खेल भावना से खेलते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।अंकित के खेल के आगे विपक्षी टीम के खिलाड़ी कोई जवाब नही दे पाए और बुरी तरह से परस्त हुए। कैद्रीय विद्यालय गोमतीनगर लखनऊ ने फुटबाल प्रतियोगिता जीतकर विजेता शील्ड पर कब्जा किया।अंकित विष्ट का इलाज मेडिकल कालेज से लेकर निजी अस्तपाल में हुआ किसी तरह से एक पैर कटने से बचा अभी भी इलाज चल रहा है स्कूल की ओर से अंकित विष्ट उनके बड़े भाई पवन विष्ट और माता राधा विष्ट को विजेता ट्राफी भेट की गई।सभी ने अंकित को पूरे परिवार को बधाई दी और इस होनहार प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।