Monday, December 23, 2024
16.1 C
Delhi
Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeप्रदेशप्रदेश में उच्च तकनीक से पकड़े जाएंगे अवैध खनन - माला श्रीवास्तव

प्रदेश में उच्च तकनीक से पकड़े जाएंगे अवैध खनन – माला श्रीवास्तव

प्रदेश में उच्च तकनीक से पकड़े जाएंगे अवैध खनन – माला श्रीवास्तव
तेजस भारत समाचार
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। भूतल एवं खनिकर्म विभाग में निदेशक पद पर तेज तर्रार आई ए एस अधिकारी माला श्रीवास्तव की नियुक्ति हुई है तबसे लगातार सुधार व्यवस्था से प्रदेश में अवैध खनन पर अंकुश लगा है।प्रदेश सरकार को इसका सीधा आर्थिक लाभ भी मिल।अब खनन से जुड़े लोग चोरी अवैध खनन नहीं कर सकेंगे।खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने इसके लिए नई नई तकनीक सहित नई व्यवस्था करके खनन विभाग की अवैध खनन पर रोक लगा कर राजस्व को बढ़ावा किया जा रहा है।
भूतल एवं खनिकर्म विभाग में फोटो जियोलॉजी एवं रिमोट सेंसिंग प्रयोगशाल को संचालित किया गया है।जिसके द्वारा प्रदेश में अवैध खनन को इस तकनीक के।माध्यम से भी चिन्हांकित किया जाने लगा है।जिसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।अब तक प्रयोगशाला में छह जनपदों में अवैध खनन क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया।


भूतल एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया कि रिमोट सेंसिंग प्रयोगशाला के द्वारा जन उपयोगी उप खनिज तथा बालू / मोरंग एवं बोल्डर आदि के नए क्षेत्रों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है।जिसमें की आम जनमानस के उपयोग हेतु किफायती दरों पर उप खनिज की उपलब्धता रहे।इस हेतु कार्मिकों को रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेंटर उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रशिक्षित कराया गया है।इस पहल से अवैद्य खनन पर प्रभावी अंकुश सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और राजस्व अपवनचन रोका जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular