सोसाइटी के कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है उनकी खुशियां हमारी प्राथमिकता – अनिल श्रीवास्तव
तेजस भारत समाचार
लखनऊ।आवास विकाश आवासीय वृन्दावन योजना के हिमालय एंक्लेव फेज तीन में आज सोसाइटी के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, सचिव नरेंद्र पांडे, ट्रेजरार अनिल श्रीवास्तव, सदस्य पीयूष वर्मा ,सदस्य प्रमिला बुधवार,
सहित सोसाइटीज में काम करने वाले कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
वृन्दावन आवासीय योजना के हिमालया इंक्लेव के ट्रेजरार अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी में सभी कर्मचारी किसी भी तरह का काम करते हो वो अपने परिवार की खुशियां छोड़ यहां रहने वाले लोगो की खुशियों में शामिल होकर खुशियां मनाते है ये एक छोटी सी भेंट यहां के कर्मचारियों के लिए दीपावली पर्व पर एक छोटी सी मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास है।सभी सोसाइटी के लोगों को इस बार की दीपावली अच्छे से मने सभी स्वास्थ्य रहे।सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।