
हर हाथ को काम देना सरकार की प्राथमिकता – सूर्यकांत कुमार

तेजस भारत समाचार अर्चना सिंहलखनऊ।लखनऊ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग लखनऊ द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय परिसर लालबाग लखनऊ में किया गया। इस रोजगार मेले में चार कंपनियां विबिन पेंटिंग एम मल्टीसिकल जॉब प्राइवेट लिमिटेड ,इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रतिभा किया। जिसमें लगभग एक सौ सत्तासी अभ्यर्थी उपस्थित हुए उक्त में से नब्बे अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवा योजन एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजन एवं आगंतुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा हर हाथ को काम देना सरकार की प्राथमिकताओं में से है कार्यालय में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में रहकर रोजगार मेला पूर्ण रूप से संपन्न हुआ इस अवसर पर सूर्यकांत कुमार सहायक निदेशक सेवायोजन मंडल लखनऊ ने रोजगार मेले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा आप निर्भर भारत बनाने के लिए इस तरह के आयोजन जिलों में भी किया जाएगा जिससे बेरोजगार युवा युतियां अधिक से अधिक रोजगार पा सकें।