
सम्माज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया रिद्धि श्री अवार्ड से सम्मानित*
लायंस क्लब इंदौर जुनून में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल जी की अधिकृत यात्रा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अनेकों सेवा गतिविधियां भी संपन्न हुई,
क्लब अध्यक्ष मंजू लता मंडलोई ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को रिद्धिश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
रिद्धि श्री अवार्ड से सम्मानित होने वाली महिलाएं थी वीना सक्सेना, मोना ठाकुर, मधु गिरदानी उषा जोशी ममता दुबे अनीता शाह ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्तिथ थे प्रथम वाइज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल, लायन एन के मेहता, प्रीति धूत, व सरला सामरिया, के साथ श्री श्री गौड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री संजय व्यास जी भी उपस्थित थे ।
संचालन वीना सक्सेना ने किया अतिथि परिचय बीना रावल एवं आभार क्लब की सचिव मंजू व्यास ने माना।