
अद्विका विनय श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत अंक लाकर गोकुलधाम हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज मुंबई का किया नाम रोशन
तेजस भारत समाचार
मुंबई।अद्विका विनय श्रीवास्तव पुत्री विनय श्रीवास्तव मुंबई गोरेगांव निवासी ने गोकुलधाम हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज मुंबई की आई सी एस सी बोर्ड की छात्रा है अद्विका विनय श्रीवास्तव ने 96% मार्क्स लाकर अपने कालेज सहित परिवार का नाम रोशन किया है। अद्विका विनय श्रीवास्तव ने इसके लिए अपनी माता जी डॉ शर्मिष्ठा विनय श्रीवास्तव को सारा श्रेय देती है।उन्होंने बताया कि अच्छे परिणाम के पीछे मेरी मेहनत ,मेरे कालेज की शिक्षिका, दोस्त,के साथ सबसे अधिक मेरी माता जी डॉ शर्मिष्ठा विनय श्रीवास्तव का पूरा सहयोग मिला मेरे पापा विनय श्रीवास्तव ने हमेशा हमे पढ़ाई में प्रोत्साहन के साथ पूरा सहयोग दिया।मेरे नाना नानी मामा मामी सभी लोग बहुत खुश है।आगे और अच्छे से पढ़ाई करके कुछ अच्छा करूंगी।मेरे कालेज का माहौल पूरा पढ़ाई वाला है शिक्षक शिक्षिका बहुत मन से पढ़ाते है किसी भी समस्या को जितनी बार पूछो उतनी बार बताती है पूरा पढ़ाई का माहौल ही है।तेजस भारत परिवार की ओर से बेटी अद्विका विनय श्रीवास्तव को ढेर सारी शुभकामनाएं हार्दिक बधाई आप ऐसे ही अपने माता पिता कालेज का नाम रोशन कर बड़ी अधिकारी बने।