
बहराइच के फखरपुर ब्लाक में मनरेगा कार्य बना लुट खसोट का अड्डा
👉🏻 बिना कार्य कराए मजदूर के नाम भुक्तान प्रक्रिया बधाई खुलासे के बाद हरकत में आए अधिकारी
तेजस भारत समाचार
बहराइच। महात्मा गांधी रोजगार योजना (मनरेगा) में फर्जीवाड़े की शिकायत पर लीपा पोती में जुटे खंड विकास अधिकारी फखरपुर।फखरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवराजपुर सहित ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत कार्य में बुधवार व गुरुवार को 42 मजदूरों की हाजिरी एन एम एम एस अपलोड की गई जबकि जांच में मौके पर एक भी मनरेगा मजदूर नहीं मिले। इस फर्जीवाड़ा की सूचना जब खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। मनरेगा योजना के अंतर्गत संतराम के खेत से छन्नी के खेत तक मिट्टी पटाई के काम में 42 मजदूरों की हाजिरी लगाई गई थी, जबकि तीसरे दिन मौके पर एक भी मनरेगा मजदूर मौजूद नहीं मिले। इस प्रकार के फर्जीवाड़े पर सख्ती से अंकुश और रोकथाम लगाने के लिए खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने ग्राम रोजगार सेवक व प्रधान को कड़ी फटकार लगाई और मास्टर रोल को शून्य करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी अन्य ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य में कमियां मिली तो उनके खिलाफ होगी सख्त करवाई। ज्ञातव्य हो बहराइच के फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सचिव ,एकाउंटेंट,ग्राम प्रधान की मिली भगत से बिना प्रचार प्रसार किए ही लाखो की सामग्री सप्लाई लेकर बड़े पैमाने पर घपला किया जा रहा है।बहराइच में बड़े मनरेगा कार्य ग्राम प्रधान सचिव ब्लाक कर्मचारियों के लिए लूट खसोट का अड्डा बन कर रह गया है।