Wednesday, April 2, 2025
36.6 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
spot_img
Homeप्रदेशअंसल मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर किया...

अंसल मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर किया पलटवार,कहा-तो बुलडोजर लेकर जाते,कैंची लेकर क्यों गए

अंसल मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर किया पलटवार,कहा-तो बुलडोजर लेकर जाते,कैंची लेकर क्यों गए

लखनऊ। अंसल पर एक्शन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच अब वार-पलटवार हुआ है। सीएम योगी ने अंसल को प्रश्रय देने का सपा पर आरोप लगाया तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंसल गोल्फ सिटी में मॉल के उद्घाटन का वीडियो पोस्ट कर पलटवार किया है।

सीएम योगी द्वारा सपा पर अपने कार्यकाल के दौरान अंसल एपीआई जैसे बिल्डरों का पक्ष लेने का आरोप लगाने के एक दिन बाद बुधवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निवेशकों को निशाना बनाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

अखिलेश ने निवेश को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने पहले भी उन्हीं स्थानों पर परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। अखिलेश ने कहा कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते, आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गये।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम लेते हैं तो भूल जाते हैं कि उसी के नाम से बनी सिटी में स्थित मॉल और अस्पताल का उन्होंने ही उद्घाटन किया था, उसी विशाल परिसर में बने एक नये होटल में जी-20 के मेहमान आपने ही ठहराए थे,यह वही जगह है जहां अरबों रुपए का सच्चा इन्वेस्टमेंट आया।

अखिलेश ने कहा कि निवेशकों पर आरोप लगाकर हतोत्साहित करने से न तो निवेश का विकास होगा, न ही प्रदेश का। उप्र के सभी समझदार लोग कह रहे हैं कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते।

आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गये। बता दें कि अखिलेश यादव ने जो 1.12 मिनट का वीडियो पोस्ट किया है, उसमें सीएम योगी अंसल के गोल्फ सिटी में लुलु मॉल का उद्घाटन कर रहे हैं। जी-20 गोल्फ सिटी के एक होटल में आयोजित किया गया था और कैंसर अस्पताल भी वहीं स्थित है।

योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता से आदित्यनाथ की संभावित बेदखली की चर्चा उनमें हताशा पैदा कर रही है।अखिलेश ने कहा कि जनता कह रही है कि जब उसे ढूंढने पाताल लोक जाएं तो परतों में दबी उस गहरी वजह की भी खोज-ख़बर लेते आएं जो उनकी गद्दी को हिला रही है l

उनके सत्ता से बेदख़ल होने की जो चर्चाएं हर तरफ़ हैं, यह उसी की खीझ है, विस्थापन का डर ही उनके मुंह से ऊंची आवाज़ बनकर निकल रहा है। अखिलेश ने कहा कि सफलता व्यक्ति को शांत, शालीन और शिष्ट बनाती है और विफलता वही जो दिख रहा है।

इससे पहले यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने घर खरीदने वालों को आश्वस्त किया और कहा कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे आम आदमी और गरीबों से पैसा लेकर भाग सकते हैं। सीएम ने कहा था कि हमारी सरकार ऐसे लोगों को पाताल की गहराई से भी खोज निकालेगी।ऐसे हर मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

सीएम योगी ने कहा था कि हमने आज इसका एक उदाहरण देखा और मैंने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अंसल आपकी (सपा की) बनाई हुई कंपनी है। आपकी सरकार के दौरान ही इसकी सभी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया और निवेशकों और घर खरीदने वालों को धोखा दिया गया।

सीएम ने कहा था कि यह सब समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ।आपने बिल्डर की सीमा बढ़ा दी, जबकि हमने उसे कम कर शिकंजा कस दिया। अगर घर खरीदने वाले एक भी व्यक्ति को धोखा दिया गया तो हम सभी संपत्तियां जब्त कर लेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे। सीएम के संबोधन के बाद मंगलवार शाम को अंसल के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular