अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के हाथों सम्मानित हुईं बहराइच की डीएस मेकअप स्टूडियो की फाउंडर दीपशिखा
तेजस भारत समाचार/सईद खान
बहराइच। लखनऊ के होटल ईकास में आरजी फिल्म प्रोडक्शन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड की आईकॉनिक अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि द्वारा बहराइच की डीएस मेकअप स्टूडियो की फाउंडर दीपशिखा पांडेय को आउटस्टैंडिंग मेकअप आर्टिस्ट आफ दि ईयर 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भी उन्हें परिधि शर्मा, अमीशा पटेल व हैली शाह द्वारा इस क्षेत्र में शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में पूरे भारत के तमाम प्रदेशों से विविध प्रकार के आर्टिस्ट ने प्रतिभाग किया। डीएस मेकअप स्टूडियो की फाउंडर ने बताया कि यह अवसर उनके लिए गौरवान्वित करने वाला रहा। इस सम्मान के लिए उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।