अर्चना सिंह सहित इक्कीस महिलाओं को मिला नारी दुर्गा शक्ति सम्मान*
तेजस भारत समाचार
लखनऊ।शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां महिला शक्तियों ने अपनी जोरदार दस्तक न दी हो । हर तरफ कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली महिलाएं बिना किसी सहारे के तमाम बुलंदिया छू रही हैं।अपने जुनून , हौसलों ओर दृढ़ निश्चय के बुते समाज के सामने एक नई मिसाल कायम वाली महिलाओं को रविवार को सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा बंसल लॉन ,विक्रम नगर ,मानक नगर में नारी दुर्गा शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मानित होने वाली शख्सियतों में कवयित्री /असिस्टेंट प्रोफेसर- डॉ सुधा मिश्रा ,रंगकर्मी – ज्योति सिंह,नृत्य गुरु //विद्वान /शोधकर्ता – विभु बाजपेई पाककला विशेषज्ञ – मीता भास्कर ,लोक गायिका – कीर्ति बाजपेई ,योग प्रशिक्षक – आफरीन समी, खेल प्रशिक्षक – नमिता यादव ,कला और संस्कृति से वर्षा सिंह ,स्वास्थ कर्मी – स्वाति सक्सेना ,चित्रकार – अमिता अवस्थी, कवयित्री / पत्रकार /उद्घोषिका -अर्चना सिंह, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए ज्योति, प्रधानाध्यापिका – लता शुक्ला ,पर्यावरण संरक्षक-माधवी मणि,समाजसेवी – डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव , व्यवसायी – ममता रस्तोगी ,गौरैया संरक्षक – रुचि अरोरा ,सामाजिक कार्य – ई. रूना शुक्ला को मुख्य अतिथि एन सी सी अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष दर्शनशास्र मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ,विशिष्ट अतिथि पार्षद देवेन्द्र सिंह यादव जीतू ,राष्ट्रीय महिला प्रमुख / महिला संरक्षक प्रकोष्ठ डॉ मनु चौहान मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय कुमार शुक्ल ने सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर महिलाओं सम्मानित किया।अवसर पर बच्चों द्वारा डांस पे चांस सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें विदुषी शुक्ला ने बांसुरी कृष्ण की बाजेगी,कृतिका सिंह चौहान ने मैने पायल है छनकाई , गनीव सलूजा ने हीरे मोती में न चाहूं ,आदित्य सिंह ने अपलम चपलम खुशप्रीत कौर ने सूट तेरा एवंग्रीन बलिए,काशवी शर्मा ने घूमर घूमर,भाव्या शाह शिव स्तुति ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीता ।कवयित्री/असिस्टेंट प्रोफेसर- डॉ सुधा मिश्रा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी अलका वाजपेई ने किया । कार्यक्रम के संयोजक संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना ने रहें ।उक्त समारोह के संबंध में शैलेंद्र सक्सेना संयोजक/सचिव सुरभि कल्चरल ग्रुप ने दी।