Sunday, February 23, 2025
25.1 C
Delhi
Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeप्रदेशआर्ट ऑफ लिविंग का युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

आर्ट ऑफ लिविंग का युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

*तेजस भारत समाचार*
*सोमिना बजाज*
*लखनऊ* । जलसा रिजोर्ट, लखनऊ में श्री श्री रविशंकर जी की विश्वव्यापी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में आठ दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर ( यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम) संस्था के प्रशिक्षकों डा. विशाखा चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, राजीव पाठक एवं डा. अरूणा ओझा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। व्यक्ति विकास से राष्ट्र विकास इस शिविर का मूलमंत्र है।


इस शिविर में लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, अमेठी, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी,गोपालगंज ( बिहार), भिवाड़ी ( राजस्थान) के युवाओं ने प्रतिभाग किया।  इस शिविर में प्रतिभागियों ने योग, ध्यान, प्रणायाम, सुदर्शन क्रिया के साथ साथ व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर बहुत व्यवहारिक रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों को इस आवासीय शिविर में संप्रेषण कला, आत्मरक्षा कौशल, आत्मविश्वास एवं त्वरित निर्णय की क्षमता, सेवा,नेतृत्व एवं जिम्मेदारी लेने की क्षमता, भय, चिंता तथा तनाव जैसे नकारात्मक भाव से मुक्त जीवन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर बहुत रोचक एवं प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही खेलकूद एवं सत्संग के सत्र में भी युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने लखनऊ जिले के विभिन्न ग्रामों में जाकर स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन  जैसे विषयों पर भी जागरूकता के कार्य करते हुए गांवों में  अपनी सेवायें दी।इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में कर्मयोगी युवाचार्यो अजय यादव, धीरज ,श्यामप्रीत, रजितराम, दलबहादुर का प्रयास सराहनीय रहा । इसी प्रकार कर्मयोगी भावना मिश्रा, अभिषेक शुक्ला एवं ईशांत ने सत्संग को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
कार्यक्रम के दौरान समय समय पर उपस्थित अतिथियों मनोज शुक्ला  (स्वच्छता अभियान), संदीप सिंह ( मुख्यमंत्री कार्यालय), नीलम  ( बहराइच) एवं श्रीमती रश्मि सिंह ( जलसा रिजोर्ट) ने विभिन्न विषयों पर अपने उद्बबोधन से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जलसा रिजोर्ट, लखनऊ के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में की जा रही दीर्घकालिक सेवाओं के लिए श्रीमती रश्मि सिंह जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक एवं जोनल मीडिया कोर्डिनेटर राजीव पाठक ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग का यह शिविर वरिष्ठ प्रशिक्षकों डा. विशाखा चतुर्वेदी एवं राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में विगत कई वर्षों से सुचारू ढंग से आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर से प्रशिक्षित युवा आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उक्त बात की जानकारी राजीव पाठक जोनल मीडिया कोआर्डिनेटर आर्ट ऑफ लिविंग व्यूरो कम्युनिकेशन, लखनऊ ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular