
सीतापुर रोड स्थित लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए ‘अचीवर्स फेलिसिटेशन एंड ग्रेजुएशन सेरिमनी’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा (संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त), श्री राजेश चौहान (प्रबंधक) श्रीमती सोनिका चौहान (निदेशिका), प्रधानाचार्या श्रीमती मांडवी त्रिपाठी एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती शगुन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का आरंभ रंगारंग समारोह से हुआ। बच्चों की नवीनता, स्वाभाविकता एवं अभिव्यक्ति क्षमता को देखते हुए उन्हें मोस्ट हेल्पफुल, मोस्ट कमेंडेबल, मोस्ट रिस्पांसिबल, मोस्ट क्रिएटिव, मोस्ट हम्बल, मोस्ट डिसिप्लिनड मोस्ट चीयरफुल, मोस्ट पंक्चुअल, मोस्ट इंथूसियास्टिक, शेयरिंग एंड केयरिंग जैसी विभिन्न श्रेणियों से नवाजा गया। ‘प्रोग्रेस एंड लर्निंग’ मानक के आधार पर प्रत्येक कक्षा के एक-एक अभिभावक को ‘बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह की ड्रेस पहने हुए कक्षा के.जी, कक्षा 5 और कक्षा 8 के विद्यार्थियों को जब सर्टिफिकेट मिला तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री राजेश चौहान ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समारोह हमारे नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा किए गए उल्लेखनीय विकास, प्रयास तथा उनके गौरवान्वित माता पिता दोनों के लिए एक सम्मान और हर्षोल्ल्लास का अवसर है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मांडवी त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की वर्ष भर की सर्वांगीण प्रगति के मूल्यांकन के परिणाम स्वरूप उन्हें भावी विकास हेतु प्रोत्साहित करना है, जिससे अन्य बच्चे भी प्रेरित हो सकें।