
बीएसएनल ने यूपी पूर्वी के उपभोक्ताओं को दी नए साल की सौगात
एफटीटीएच (फाइबर) उपभोक्ताओं के लिए आईएफटीवी शुरु- सीजीएम
उपभोक्ता बिना सेटअप बॉक्स के मुफ्त में देख सकेंगे 500 लाइव टीवी चैनल-आलोक कुमार मिश्रा
तेजस भारत समाचार
लखनऊ। भारत के सर्वाधिक विश्वसनीय दूरसंचार प्रदाता, पूर्ण स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के भारत फाइबर उपयोगकर्ताओं के लिये आईएफटीवी सेवा का आज लखनऊ से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया जो उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के लाखों उपभोक्ताओं के लिए मनोरंजन के लिए एक अभूतपूर्व पहल है।
प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए
बीएसएनएल यूपी ईस्ट के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आईएफटीवी लाइव टीवी सेवाओं का उद्देश्य डिजिटल मनोरंजन में क्रांति लाना है।
इस सेवा में 500 लाइव टीवी चैनल उपभोक्ताओं को फ़्री देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत फाइबर उपयोगकर्ताओं कब लिए बीएसएनल ने अपने भारत फाइबर उपयोगकर्ताओं में लिए के लिए नई सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स अब बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में 500 से ज्यादा एचडी टीवी चैनल देख पाएंगे। इसके लिए बीएसएनल ने एचएमवीएल के साथ मिलकर इसको शुरू किया है। उपभोक्ताओं को अब भारत फाइबर सेवा की त्वरित इन्टरनेट गति के साथ साथ अत्याधुनिक गुणवत्ता वाला मनोरंजन प्रदान करती है
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के सभी एफटीटीएच ग्राहकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
बीएसएनएल यूपी ईस्ट सीजीएम अलोक कुमार मिश्र ने लॉन्च पर बताया कि “महाकुंभ के पवित्र अवसर पर, बीएसएनएल को यूपी ईस्ट में आईएफटीवी लॉन्च करने पर गर्व है, जो डिजिटल कनेक्टिविटी और मनोरंजन में एक क्रांतिकारी कदम है। इस अभिनव प्रयोग के साथ ग्राहकों को त्वरित गति की इन्टरनेट सेवा के साथ साथ मनोरंजन का भी अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा, साथ ही बीएसएनएल उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल अपने समस्त उपभोक्ताओं को ग्राहक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होनें बताया कि आईएफटीवी के साथ, हम डिजिटल समावेशन को बढ़ा रहे हैं, जिससे इस शुभ उत्सव के दौरान गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन सभी के लिए सुलभ हो सके।”
आईएफटीवी में असीमित मनोरंजन है, लाइव टीवी के अलावा, कई भाषाओं में फिल्में, वेब श्रृंखला और वृत्तचित्रों का आनंद लें, वह भी बिना किसी कीमत के। बीएसएनएल के सुरक्षित मोबाइल इंट्रानेट द्वारा संचालित, आईएफटीवी असाधारण वीडियो गुणवत्ता के साथ निर्वाध स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करता है। श्री मिश्रा ने बताया कि यूपी ईस्ट के बाद, आईएफटीवी को फरवरी 2025 में महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में लॉन्च किया जाएगा, जल्द ही राष्ट्रव्यापी उपलब्धता की योजना बनाई जाएगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार एके मिश्र, प्रधान महाप्रबंधक अतुल शर्मा, प्रधान महाप्रबंधक वित्त करुणा रमन, प्रधान महाप्रबंधक ज़फ़र इक़बाल, उप महाप्रबंधक जयश्री उपस्थित रहे तथा जनता को बीएसएनएल द्वारा प्रारम्भ की गयी नयी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। जनता को बीएसएनएल द्वारा प्रारम्भ की गयी नयी योजनाओं एवं साथ ही महाकुम्भ में बीएसएनएल के द्वारा श्रद्धालुओं को दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।