बहराइच 15फरवरी, कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पाण्डेय पूर्व सांसद को पत्र सौंप कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024में कांग्रेस पार्टी को किसी भी क्षेत्रीय दलों से गठबंधन न करने तथा प्रत्येक सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की पुरजोर तरीके से मांग की है! उनके साथ में ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज श्री रामदीन गौतम व ब्लॉक अध्यक्ष रिसिया मुबारक खान सीनियर लीडर मूलचन्द राव इन्द्र कुमार यादव आदि नेताओं ने उक्त पत्र पर हस्ताक्षर करके पूर्ण समर्थन किया है! कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भावनाओं को अनदेखी करके क्षणिक स्वार्थ के तहत गठबंधन करता है तो कांग्रेस पार्टी व संगठन को दूरगामी नुकसान होगा! तथा पार्टी में टूटन व विखंडन की स्थिति अत्यंत गम्भीर होंगे! इसलिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को क्षेत्रीय दलों से आत्मा की आवाज पर गठबंधन से दूरी बनाना ही हितकारी होगा!