
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के संसदीय क्षेत्र टेंडवा में सड़क सुविधा से वंचित है ग्रामीण
👉🏻 कशिश नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश सिंह ने किया ग्राम का भ्रमण सड़क निर्माण के लिए करेंगी हर संभव मदद।
तेजस भारत समाचार
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। लखनऊ में स्थित ग्राम टेंडवा में सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीणों ने सामाजिक संस्थाओं की मदद से सड़क बनवाने की मांग की है कशिश नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश सिंह ने कहा की राजनीतिक उपेक्षा शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को सड़क की मूलभूत सुविधा तक नही मिल पा रही है जबकि ये इलाका केंद्र सरकार के राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर के संसदीय क्षेत्र में आता है।
वहां से जुड़ी हुई संगठन से महिलाओं ने एक शिकायत संगठन को दर्ज कराई थी कि कई सालों से वहां की रोड जो की बहुत जर्जर स्थिति में है अभी तक बनवाई नहीं जा रही है जिससे वहां के स्थानीय लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज संगठन की पूरी टीम ग्राम का निरीक्षण किया और वहां के प्रधान से बात किया इस संबंध में ग्राम प्रधान का कहना है कि वहां की सड़क बनाने का बजट उनके पास नहीं है बहुत ही गंभीर समस्या कि ऐसा कैसे हो सकता है कि गांव की सड़क बनाने का बजट नहीं है
जिससे वहां पर कई बार वहां छोटे वाहन पलट जा रहे हैं बच्चों को स्कूल ले जाने वाली वन गांव तक नहीं पहुंच पाती।कशिश नारी शक्ति संगठन केवल वहां की सड़क जल्दी से जल्द बनाई जाए जिससे गांव वालों को राहत मिल सके यही चाहती है।अगर समय रहते सड़क का निर्माण नही हुआ तो ग्रामीणों का गुस्सा कहीं चुनाव पर असर न डाले।