गोरखपुर बार चुनाव में नव निर्वाचित मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी को बधाई देने वालो का लगा तांता
तेजस भारत समाचार
शिल्पा पाण्डेय
गोरखपुर। गोरखपुर बार चुनाव में नव निर्वाचित मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है महिला जूनियर अधिवक्ता शिल्पा पाण्डेय सहित सभी ने श्री त्रिपाठी को भारी बहुमत से जीत की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।बार एसोसिएशन गोरखपुर के चुनाव में गिरिजेश मणि त्रिपाठी मंत्री पद पर 1311 मतो से हुए विजई घोषित।द्वितीय स्थान पर अनुज अस्थाना को 267 मत मिले।गोरखपुर अधिवक्ता के चुनाव में मंत्री पद पर कुछ ग्यारह प्रत्यासी चुनाव मैदान में थे।श्री पाण्डेय को सबसे अधिक मत मिला था।अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर नव निर्वाचित मंत्री पद पर विजयी श्री त्रिपाठी का स्वागत किया रिकार्ड मत से जीतने में गोरखपुर के युवा अधिवक्ता का विशेष योगदान रहा।