
नारी को अन्याय के विरुद्ध जागना होगा, लोक लाज को छोड़ नहीं भागना होगा – अर्चना सिंह
*कविताओं और नृत्य से दिया स्त्री शक्ति का संदेश*
*लखनऊ पुस्तक मेले में रचनाकार और बाल प्रतिभाएं सम्मानित*
तेजस भारत समाचार
संवाददाता
लखनऊ।रवींद्रालय चारबाग लखनऊ पुस्तक मेले के प्रथम दिन सांस्कृतिक पंडाल में सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण “शक्ति द पवार” थीम पर कवि सम्मेलन , सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट रचनाओं द्वारा हिन्दी के बहुमुखी विकास और सक्रियता के लिए डॉ मालती राय शर्मा,सुष्मिता सिंह ,डॉ स्वेता सिंह ,रश्मि लहर ,अर्चना सिंह,संजय सागर और संजय मल्होत्रा हमनवा को सुरभि काव्य सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया। वहीं कला और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नन्ही प्रतिभाओं जया सिंह , शिक्षा अग्रवाल,विदुषी शुक्ला ,अनाया गौतम ,गुनगुन कौर , रुद्राक्ष सिंह और अर्चना को सुरभि रत्न सम्मान से नवाजा गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद देवेंद्र सिंह यादव जीतू, विशिष्ट अतिथि लेखिका , समीक्षक पायल सोनी , टीचर इंचार्ज कामनेषु कुमार उपस्थित रहे । कवि सम्मेलन में *अर्चना सिंह* ने नारी को अन्याय के विरुद्ध जागना होगा, लोक लाज को छोड़ नहीं भागना होगा। , है”,*सुस्मिता सिंह “काव्यमय”* ने नये- नये युग की ये, नई ही फसल है ये,ख़्वाब आसमानों के हैं, नन्हीं सी हैं चिड़िया।। , **संजय मल्होत्रा हमनवा* ने कैसे किसी गरीब की बेटी बने दुल्हन, रिश्ते तलाश होते हैं जागीर देख के अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज करते हुए लाजवाब काव्यपाठ किया ।वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जया सिंह ने हे गजबदन वक्र तुंड महाकाय , क्रिस्टल ने शक्ति की का नाम ही नारी है, शिक्षा अग्रवाल ने चुनर उड़ा के ध्वज बना ,गगन भी कपकपायेगा,आशी गौतम ने वही शक्ति है..नारी, अर्शजोत योद्दा बन गई ने स्त्री शक्ति पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया । कार्यक्रम अध्यक्षता लेखिका पायल सोनी, संचालन संजय मल्होत्रा और संयोजक संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना रहें।