*नि:शुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजन*
तेजस भारत समाचार
सोमिना बजाज
लखनऊ। वृहस्पतिवार को लखनऊ के त्रिवेणी नगर,सीतापुर रोड स्थित प्रसिद्ध हाथी बाबा मंदिर में कुल ग्यारह बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हुआ जिसे नैमिषारण्य के आचार्य हरिनारायण ने सम्पन्न कराया। हाथी बाबा मंदिर के मंहत सीताराम द्वारा बटुकों को दीक्षा दी गयी। इस आयोजन के मुख्य यजमान विमल किशोर खन्ना एवं रेखा खन्ना रहे। आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक विमल किशोर खन्ना ने बताया कि हिंदू धर्म के सभी संस्कारों में एक महत्वपूर्ण संस्कार यज्ञोपवीत भी है और गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी की कृपा से इस तरह का सामूहिक आयोजन प्रति वर्ष किया जा रहा है जो नि:शुल्क है ।इस धार्मिक आयोजन में समाज के लोग और संबंधित परिवार बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। यज्ञोपवीत के पश्चात बटुकों का नये जीवन में प्रवेश होता है।आयोजन के समापन पर मंदिर में ही सभी सौ परिवारों एवं भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का प्रबंधन श्रीश खन्ना द्वारा किया गया। इस आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक पियूष खन्ना, रामसी शर्मा, श्वेता उपाध्याय, राजीव पाठक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।