Wednesday, July 30, 2025
27.3 C
Delhi
Wednesday, July 30, 2025
spot_img
Homeप्रदेशपत्रकारों को मिले काम करने की स्वतंत्रता - रामनयन सिंह पुलिस अधीक्षक

पत्रकारों को मिले काम करने की स्वतंत्रता – रामनयन सिंह पुलिस अधीक्षक

पत्रकारों को मिले काम करने की स्वतंत्रता – रामनयन सिंह पुलिस अधीक्षक

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वार्षिक सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ने बताया मीडिया का महत्व

तेजस भारत समाचार

बहराइच। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की स्थानीय इकाई की ओर से यहां के एक रिजॉर्ट में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामनयन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रामनयन ने कहा कि पत्रकारों को अपना काम स्वतंत्र तरीके से करने देना चाहिए और पत्रकारिता में किसी भी प्रकार के गुण दोष की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रात के समय प्राय सभी शब्द लोग थक कर सो जाते हैं उसे समय यदि कोई जागता है तो वह या तो पत्रकार होता है या फिर पुलिस। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका लोकतंत्र को मजबूत करती है उन्होंने कहा कि पत्रकार यदि कुछ लिखता है तो उसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता होती है क्योंकि कभी-कभी अखबारों में लिखी किसी चीज को जब जिम्मेदार लोग हल्के में लेते हैं तो फिर उसका परिणाम घातक होता है उन्होंने जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब वह इस जिले में आए तो उनके साथियों ने कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हो आपको वहां बहुत अच्छी कलेक्टर मिली है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वह इस जनपद में अभी पूरी तरीके से लोगों को पहचानते नहीं लेकिन अब तक जिस भी उनकी मुलाकात हुई उससे मिलकर उन्हें प्रसन्नता हुई उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वह विकास संबंधी योजनाओं पर पहली नजर रखें और वस्तु स्थिति से उन्हें अखबार के माध्यम से अवगत कराते रहे। अपर जिला अधिकारी गौरव रंजन नेवी पत्रकार और प्रशासन की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा बहराइच के पत्रकारों को उचित मापदंड पर काम करने वाला व्यक्ति बताया। सांसद आनंद गोंड ने नेपाल सीमा पर बसे बहराइच जनपद में इस प्रकार के आयोजन को सार्थक बताते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सराहना की। पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भी पत्रकारिता का समाज में महत्व स्पष्ट किया। सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने पत्रकारिता को चुनौती पूर्ण कार्य बताते हुए इसके महत्व पर चर्चा की। महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा के विधायक रामनिवास वर्मा एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने भी पत्रकारिता राजनीति और प्रशासन की भूमिकाओं को एक दूसरे का पूरक बताते हुए लोकतंत्र में इसके महत्व को उजागर किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए यूनियन के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने पत्रकारों का आह्वान किया कि यदि वह केवल पत्रकारिता करते हैं तो उनके कार्य व्यवहार से समाज में उन्हें सम्मान मिलेगा लेकिन यदि वह पत्रकारिता के अतिरिक्त धन कमाने के उद्देश्य से अपने नैतिक मूल्यों को गिरवी रख देते हैं तो इससे अपमानित होना पड़ेगा बल्किसमाज का भी नुकसान होगा।
कार्यक्रम में आए हुए अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का यूनियन के पूर्व अध्यक्षों की ओर से स्वागत कराया गया तथा अतिथियों की ओर से पूर्व अध्यक्षों तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडिया कर्मियों को सम्मानित कराया गया।
इस कार्यक्रम में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, मनीष मल्होत्रा, हेमंत मिश्रा, एसएमएस जैदी, अशोक उपाध्याय,अजय त्रिपाठी, अनीस सिद्दीकी, वीरेंद्र श्रीवास्तव वीरू, के अतिरिक्त प्रमोद शुक्ला अजी मिर्जा,कमाल नजीब, शारिक रईस, ध्रुव शर्मा अद्वैत भूषण अकलू समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular