
बहराइच के बीडीओ तजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव को शिक्षको ने सौपा ज्ञापन।*
*टेबलेट द्वारा अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने बी डी ओ को दिया ज्ञापन।*
आज उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र तजवापुर के ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक के नेतृत्व में ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों ने शायं 3 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एकत्रित होकर सभा की तथा खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव को अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
सभा को सम्बोधित करते हुए जिला मन्त्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि विभाग अर्ध आकस्मिक अवकाश, 30 अर्जित अवकाश तथा द्वितीय शनिवार का अवकाश नही देता है तथा सरकारी सिम नहीं उपलब्ध कराता तब तक शिक्षक टैबलेट प्रयोग करने के लिए तैयार नही है। संगठन शिक्षक समस्याओं को लगातार विभाग को अवगत करा रहा है लेकिन विभाग शिक्षक समस्याओं के प्रति उदासीन बना हुआ है। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षक लगातार पूरे मनोयोग से अपना कार्य कर रहा है इसके बाद भी टैबलेट से उपस्थित लागू करना शिक्षकों पर अविश्वास करना है।
प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के मान सम्मान की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयुक्त मंत्री नफीस अहमद ने कहा कि शिक्षक अपने हक के लिए हमेशा से संघर्षरत रहा है तथा अपने सेवा शर्तों को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
इस दौरान ब्लॉक पदाधिकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक ,मंत्री अनिल कुमार सिंह कोषाध्यक्ष जयसुखलाल मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाल श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर नागवंशी, मृत्यंजय कुमार शुक्ल, जुबेर अहमद, अंजना रेबेका जॉनसन, रश्मि प्रभाकर, सन्ध्या सिंह, घनश्याम अवस्थी तमन्ना जाफरी, सोनी बहेलिया, कैसरजहाँ,राजेश कुमार पांडेय, प्रद्युम्न पाण्डेय,उदय शंकर त्रिपाठी,संतोष गुप्ता,सुरेश कुमार यादव-मीडिया प्रभारी सहित लगभग 400 शिक्षक उपस्थित रहे