मनमोहक प्रस्तुतियों से बच्चों ने समा बांधा*
लखनऊ !बलरामपुर गार्डन ,अशोक मार्ग में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेला में सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने आर्ट और क्राफ्ट में हिस्सा लेने के साथ अपने अपने मनमोहक नृत्य से सभी को भाव विभोर किया ।
सुरभि कल्चरल ग्रुप की संरक्षक युवा रचनाकार अर्चना सिंह के कुशल संचालन में बच्चों ने समा बांधा l
कार्यक्रम की शुरुआत अनाया गौतम ने मोरया,मोरया बप्पा रे से की इसके बाद आर्दित्या सिंह ने ..अपलम चपलम ,विदुषी शुक्ला ने ..बरसो रे मेघा, रुद्राक्ष सिंह ने ..रक्त चरित्र,करीना ठाकुर, कनक गोंड ने पिंगा,आशी त्रिवेदी ने.. पंजाबी मुटियारन, नित्या गुप्ता ने . .फेरो न नजरिया,अवनी शुक्ला ने .झूमे गोरी ,मैत्री शुक्ला ने . ताल से ताल मिला ,काशवी शर्मा ने शुभ दिन गाने पर नृत्य प्रस्तुति से सभी का दिल जीता । कार्यकम में वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी ज्योति किरन रतन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्नेहा सोनी, मानसी सिंह, तनु ठाकुर सुरभि ग्रुप की अप सचिव ममता सक्सेना उपस्थित रहें।
शैलेंद्र सक्सेना मौजूद रहे।