मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल में हुआ नवनिर्वाचित बार सचिव का अभिनंदन।
बहराइच ……….मौलाना अबुल कलाम आजाद जूनियर हाईस्कूल पब्लिक स्कूल नाजिरपुरा बहराइच में जिला बार एसोसिएशन के सचिव (प्रशासन)के पद पर नवनिर्वाचित श्री संजय कुमार मिश्रा के सम्मान में और एक भव्य अभिनंदन समारोह श्री ताहिर शफीक मैनेजिंग डायरेक्टर के आयोजन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री संजय कुमार मिश्रा एडवोकेट सचिन बार एसोसिएशन बहराइच ने शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ शफीक अहमद बागबान प्रबंधक मौलाना अबुल कलाम आजाद जूनियर पब्लिक स्कूल ने श्री पंकज कुमार मिश्रा की जीत पर बधाई देते हुए विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सिद्दीकी श्री रईस सिद्दीकी बहराइची ने करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में बार एसोसिएशन बहराइच के चुनाव में जीत दर्ज ज कराना सीनियर अधिवक्ताओं के आशीर्वाद के बगैर नहीं हो सकता और यह आशीर्वाद श्री पंकज मिश्रा के हिस्से में आई है इसके बाद ही इनकी जीत सुनिश्चित हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावत कलाम ए पाक से अब्दुल हसीब कासमी ने किया उसके बाद नाते पाक के चंद अशआर रईस सिद्दीकी ने पेश किये।इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ताहिर शफीक और शफीक अहमद बागवान ने मुख्य अतिथि को एवं साथ में आए विशिष्ट अतिथि श्री अब्दुल हक एडवोकेट, सिकंदर रज़ा एडवोकेट को शाल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि संजय कुमार मिश्रा एडवोकेट को मेमोंटो भी पेश किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की दो बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।एवं जमाल अजहर सिद्दीकी ने अपने विचार रखते हुए एक खूबसूरत गजल भी पेश की।एंव मुख्य अतिथि संजय मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए।अंत में स्कूल के मैनेजर शफीक अहमद ने सभी मेहमानों का एवं श्रोताओं और बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।