
यूपी में होली पर एक विभाग ने खरीदकर बांटी लगभग 4 करोड़ की मिठाई, वही 18 करोड़ की हुई शराब बिक्री तेजस भारत समाचार
लखनऊ होली पर मिठाई और शराब दुकानदारों की कहे तो चांदी ही चांदी थी।प्रदेश सरकार के एक विभाग ने लगभग चार करोड़ की मिठाई खरीदकर बांटी वही उसके विभाग के कर्मचारी को एक डिब्बा भी नहीं नसीब हुआ। प्रदेश सरकार के इस विभाग की मिठाई की आज चर्चा हर चौराहे गलियारों में ठहाके लगाकर होती रही।

*शराबी पी गए होली में 18 करोड रुपए की शराब*
*लखनऊ पिछले 2 साल का टूटा रिकॉर्ड**शराब के शौकीनों ने होली में 18 करोड़ रुपए की शराब पी डाली*
*आबकारी विभाग के मुताबिक 2024 के मुकाबले ये आंकड़ा 50 लाख ज्यादा है*
*हालांकि होली के दिन रंग खेलने के दौरान दुकानें बंद रहती हैं*
*लेकिन ड्राई डे से 2 दिन पहले शहर में खूब शराब की बिक्री हुई*
*14 मार्च को दुकानें बंद रहीं लेकिन तब तक शराब के शौकीनों ने 12-13 मार्च के लिए अपनी पसंदीदा शराब का स्टॉक कर लिया था!*