Wednesday, July 30, 2025
27.3 C
Delhi
Wednesday, July 30, 2025
spot_img
Homeप्रदेशलश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है,तुम झूठ को सच लिख दो...

लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है,तुम झूठ को सच लिख दो अख़बार तुम्हारा है

लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है
तुम झूठ को सच लिखदो अख़बार तुम्हारा है.
तेजस भारत समाचार

सिकंदराऊ।सरला नारायण ट्रस्ट का डा. विष्णु सक्सेना गीत सम्मान एवं अखिल भारतीय कविसम्मलेन रविवार शाम 7 बजे हुमेरा मैरिज होम सिकंदरा राऊ मे संपन्न हुआ ।
ट्रस्ट के सचिव चित्रांश सक्सेना के कुशल प्रबंधन में कार्यक्रम ज्योतिषचार्य गुरु पूर्णत्तम महाराज के पावन सानिध्य , मुख्य अतिथि राज़ बहादुर सिंह उपजिलाधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि श्याम कोंटल प्रधानाचार्य ब्रिलिइन्ट पब्लिक स्कूल


कार्यक्रम वीररस के प्रख्यात कवि कृष्णमित्र को समर्पित किया गया।
डा. विष्णु सक्सेना गीत सम्मान अर्जुन सिंह चाँद को, कौपल युवा सम्मान (डा. शम्भूदत्त शास्त्री smrati) बाराबंकी के अमन सोनी तथा शिक्षक सम्मान विमला विश्वनाथ सहाय स्मृति ) श्रीमती उषा रानी को और (श्री कृष्णकांत देव गर्ग सम्मान ) श्रीमती सुमन मल्होत्रा को दिया गया, कार्यक्रम के इस भाग का संचालन किया सारांश सक्सेना।
दूसरे भाग मे विराट कवि सम्मेलन हुआ जिसमे सुरेन्द्र शर्मा जी ने शानदार काव्य पाठ किया परिवार पर कविता सुनाकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।
शबीना अदीब ने जब अपनी मशहूर ग़ज़ल सुनाई तो सब वाह वाह कार उठे।
जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज़ रखते हैं नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है
अर्जुन सिंह चाँद ने सुनाया
लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है
तुम झूठ को सच लिखदो अख़बार तुम्हारा है.
अमन सोनी, वरुण आनंद, देवेंद्र दीक्षित शूल ने भी रचना पाठ किया।
संचालन किया सर्वेश अस्थाना ने। नगर के सभी गणमान्य श्रोता और काव्य रसिकों की इतनी भारी संख्या में उपस्थिति से कार्यक्रम कि गुणवत्ता और लोकप्रियता सिद्ध हो रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular