Thursday, February 20, 2025
22.1 C
Delhi
Thursday, February 20, 2025
spot_img
Homeप्रदेशवार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रतिभा के कायल हुए अतिथि, खूब बजी तालियां

वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रतिभा के कायल हुए अतिथि, खूब बजी तालियां

वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रतिभा के कायल हुए अतिथि, खूब बजी तालियां

पीएमश्री विद्यालय भौली में वार्षिकोत्सव का आयोजन

बहराइच 17 फरवरी। जनपद के विकास खण्ड जरवल स्थित पीएमश्री विद्यालय भौली में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएल शुगर मिल जरवल रोड के महाप्रबंधक टीएस राणा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद छात्राओ ने सरस्वती व गणेश वंदना प्रस्तुत की। प्राइमरी सेक्शन के नन्हे मुन्नों ने वेलकम डांस प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

इसके साथ ही छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की कड़ी में लघु नाटिका झांसी की रानी, विज्ञान हमारा दोस्त नुक्कड़ नाटक, कव्वाली, रिंग डांस, पर्यावरण सुरक्षा आधारित पेड़ बचाओ, व धरती माँ का दर्द, पढ़ेंगे लिखेंगे हम निपुण बनेंगे पर प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन मे छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा का भरपूर आनंद उठाया।

मुख्य अतिथि श्री राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी स्कूल के ये बच्चे कॉन्वेंट से किसी मायने में पीछे नही हैं। बच्चो को ऐसे कार्यक्रमों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए, इससे न सिर्फ बच्चों को मंच पर आने का अवसर मिलता है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। वहीं बीएसए श्री आशीष सिंह बोले बच्चों का प्रदर्शन ये बता रहा कि बाल प्रतिभाएँ परिस्थितियों की मोहताज नही होती, उन्होंने इन्हें संवारने व दिशा देने वाले विद्यालय सभी शिक्षकों की प्रशंसा की। वार्षिकोत्सव में मंच संचालन शिक्षक व कवि संतोष सिंह ने किया।

कार्यक्रम में आयोजन प्रभारी शिक्षिका अर्चना पाण्डेय, बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह, बीईओ बलहा अरुण वर्मा, कैसरगंज कोतवाल हरेंद्र मिश्र, जिला समन्वयक बालिका अनुराग शर्मा, एआरपी राजेश मिश्र, मो० अहमद की प्रतिभागिता रही। इंचार्ज शिक्षक अनिल वर्मा ने आये अथितियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर भौली प्रधान प्रतिनिधि विजयराज, शिक्षक नरोत्तम सेंगर, संध्या श्रीवास्तव, रामचन्द्र, मनसुखलाल, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular