Sunday, February 23, 2025
18.1 C
Delhi
Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeप्रदेशवृन्दावन कॉलोनी सेक्टर 10 मेंयश विद्यास्थली स्कूल का हुआ भव्य उद्दघाटन

वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर 10 मेंयश विद्यास्थली स्कूल का हुआ भव्य उद्दघाटन

वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर 10 में
यश विद्यास्थली स्कूल का भव्य उद्दघाटन हुआ
तेजस भारत
अर्चना सिंह
लखनऊ। यश विद्यास्थली स्कूल का भव्य उदघाटन प्रबंधक के पूज्य पिताजी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया यश विद्यस्थली वर्तमान समय के उत्कृष्ट एवं आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण हैं। इसमें मुख्यता ए आई तकनीक स्मॉर्ट बोर्ड , वातानुकूलिक कक्षाएँ , छोटे बच्चो के लिए अलग से सभी संसाधनों से पूर्णतह सुरक्षित गतिविधि कक्ष भी है। इस मोके पर स्कूल के प्रबंधक मनोज त्रिपाठी ने बताया कि ये स्कूल पहला होगा जो ए आई तकनीक द्वारा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा साथ ही गतिविधि आधारिक पाठ्यक्रम पर भी फोकस रहेगा एवं बच्चो की बहुमुखी प्रथिभाओं को उजागर करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे । इस अवसर पर प्रदेशभर के 200 से ज़्यादा स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित थे, जिनमें मुख्यता एस के डी से शमनीष सिंह ,एस जी एम इंटरनेशनल कानपुर से डॉक्टर अजीत अग्रवाल , पायनियर मोंटेसरी स्कूल से वीरेंद्र सिंह , ब्राइट फ्यूचर कॉन्वेंट से प्रमिल चौधरी , समर वैली स्कूल से ईशान शर्मा , सिटी कॉन्वेंट स्कूल से अंकित उपाधाय जी एवं अन्य प्रबंधकों ने उपस्थित होके स्कूल की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular