व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए बहराइच के व्यापारी
बहराइच 22 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को कानपुर के होटल रायल मंदाकिनी में संपन्न हुई। बैठक में बहराइच के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका के नेतृत्व में जिला व नगर कार्यसमिति के पदाधिकारी जिला महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया व उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, शामिल हुए।
कार्यक्रम से वापस आकर जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका ने बताया कि कार्यसमिति बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्र ने की।
भानीरामका ने बताया कि बैठक में प्रदेश भर से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने आन लाइन ट्रेड पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने को लेकर देश भर में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की मांग रखी। प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बहुत जल्द दिल्ली के राम लीला मैदान में इस मुद्दे को लेकर व्यापारी एकत्रित होंगे।
महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा गया, मौर्य ने व्यापार मंडल की सभी मांगों से मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराकर इन पर सकारात्मक रूख अख्तियार करने की बात कही।