*हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती पर सम्पन्न हुई हाकी प्रतियोगिता*
बहराइच 30 अगस्त। ’’राष्ट्रीय खेल दिवस” के रूप में मनाई गयी हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती पर गुरुवार को 14 वर्षीय बालकों की हाकी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच में इंदिरा स्टेडियम की टीम ने डीएचए को 6-2 से हराकर जीता।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा रहे।
बहराइच के क्रीड़ाधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बहराइच द्वारा खेल सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 26 से 31 अगस्त 2024 तक जिला स्तरीय फुटबाल, स्किपिंग रोप, लेमन रेस, हाॅकी, बैडमिन्टन एवं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 14 वर्षीय बालकों की हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 08 टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि पहला सेमीफाइनल डीएचए बनाम जीआईसी के मध्य खेल गया, जिसमें डीएचए 1-0 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल जयपुरिया नानपारा बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम 2-0 से विजयी रही। फाइनल मैच स्टेडियम बनाम डीएचए के मध्य खेल गया, जिसमें स्टेडियम 6-2 से विजयी रही।
स्टेडियम में विजेता, उप विजेता टीमों सहित सभी खिलाड़ी बालक- बालिकाओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी का क्रीड़ाधिकारी आनंद श्रीवास्तव ने और विशिष्ट अतिथि मनीष मल्होत्रा का उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक ने बुके देकर व बैच लगाकर तथा ओलंपिक संघ के जिला सचिव मनोज गुप्ता का उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धानुक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्टेडियम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों का खेल संघों के पदाधिकारियों व खेल विभाग के अधिकारियों ने पुष्प देकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार धानुक व उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक व जीवन रक्षक रोहित सिंह द्वारा किया गया।
समापन समारोह में आजीवन सदस्य कुलभूषण अरोरा, बृजमोहन मातनहेलिया, डाक्टर शिशिर अग्रवाल, सर्वजीत सिंह, हकीक अहमद, महफूज रियाज खाॅन, वलीउर्रहमान, मोहित वाल्मीकी, रज्जाक, शिव शंकर मिश्रा, संजय सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति व वेटरन खिलाड़ी उपस्थित रहे।
क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता संचालन में राकेश पासवान, विनोद कुमार, मोहम्मद आरिफ, मनीष कुमार बघेल, बेसिक शिक्षा विभाग के वीरेन्द्र पाल सिह, जिला व्यायाम शिक्षक, ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष कुशुमेन्द्र कुमार सिंह तथा सतपाल यादव, सन्तोष कुमार सिंह, अरूणन्जय सिंह, दिलीप वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रमों की समाप्ति पर आनन्द कुमार श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी बहराइच द्वारा मुख्य अतिथि एवं आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।