
42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 2.3 किलोग्राम चरस |*
तेजस भारत समाचार
बहराइच।राज रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट 42वीं बटालियन एसएसबी बहराइच के सतत पर्यवेक्षण और दिलीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट (ऑपरेशन) के नेतृत्व में यूपी पुलिस के साथ एकीकृत जांच चौकी रूपैडिहा पर आसूचना के आधार पर तलाशी टीम चौकन्नी होकर जांच कर रही थी|उक्त दल ने एक नेपाली महिला जो की नेपाल की तरफ से आई जिसे एसएसबी की महिला कार्मिक के द्वारा चेक किया गया तो कमर में बंधा कुछ संदिग्ध वस्तु मिला, महिला कार्मिक द्वारा नेपाली महिला से नाम पता पूछा तो टूटी-फूटी हिंदी भाषा में अपना नाम मनमाली घर्ती, उम्र-52वर्ष, पति गण बहादुर घर्ती, निवास पता घर्ती गांव,वार्ड न.-3, जिला- रोलपा, राष्ट्र नेपाल बताया तथा नेपाली नागरिकता का प्रमाण दी जिसे मिलान किया गया तो सही पाया गया | कमर में तीन छोटे पैकटो में बंधे वस्तु के बारे में चरस होना बतायी, महिला के पास चरस (नशीला पदार्थ) होने पर तलाशी हेतु महिला को बताया गया की तुम्हारे पास यह अधिकार है की तुम अपनी तलाशी किसी राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट के समक्ष दो तो कहीं जाने से मना कर दिया और तलाशी की सहमती दी तत्पश्चात दिलीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट (ऑपरेशन) के समक्ष एसएसबी के महिला कार्मिकों के द्वारा तलाशी ली गयी तो कमर में कपड़े के थैले में बंधी पोटली से लिपटा मटमैला पदार्थ बरामद हुआ जिसे डॉग हैडलर द्वारा डॉग से सुंघाया गया तो डॉग ने नशीला पदार्थ चरस होने का संकेत दिया | चरस को इलेक्ट्रॉनिक बाट पर तौला गया तो उसका कुल वजन 2.3 किलोग्राम था | अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु रुपैडिहा पुलिस थाना में सुपुर्द किया |
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -1 के कार्यवाहक कमांडेंट श्री राज रंजन, ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती तस्करी को मद्देनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है | हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा है |उक्त कार्यवाही की जानकारी दिलीप कुमार उप कमांडेंट (प्रचालन)
42 वीं वाहिनी स.सी.बल बहराइच ने दी।